(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। कचौराघाट यमुना नदी के किनारे रेत पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। दो जिलों के मध्य बॉर्डर से मिले इस शव की जाँच पड़ताल करने में इटावा जिले के बलरई थाना की लखेरे कुआं पुलिस चौकी इंचार्ज तरुण प्रताप और आगरा जिले के चित्रहाट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप मय फ़ोर्स मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया उसके बाद चित्रहाट पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यमुना नदी के किनारे युवक का लावारिस शव पड़े होने की खबर बलरई पुलिस को ग्रामीणों ने दी। सूचना पाकर दोनों जिलों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची व शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर शिनाख्त नहीं हो सकी। तो पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक सफ़ेद शर्ट, सफेद पेंट पहने था शर्ट के कॉलर पर राजू टेलर इटावा लिखा हुआ है और उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। चित्रहाट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं तब तक 72 घंटे के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा।बलरई थाना क्षेत्र के लखेरे कुँआ चौकी इंचार्ज तरुण प्रताप ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत सर्दी के कारण हुई है लगता है अधिक नशे के कारण व्यक्ति यहाँ पर लेट गया हो और सर्दी से मौत हो गई हो, मुँह से खून भी निकला है।