बनामई गांव: वैदपुरा थाना क्षेत्र के बनामई गांव में शनिवार शाम साढ़े चार बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी दलवीर की 14 वर्षीय पुत्री शबनम का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला।
घटना के समय घर में मौजूद शबनम की छोटी बहन सोनम ने उसे इस हालत में देखकर चीख-पुकार मचाई। परिजनों और पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पड़ोसी आदिराम ने बताया कि किशोरी की मां रूबी देवी पास के खेत में काम कर रही थी। घटना की सूचना पाकर वह दौड़कर आई और शबनम को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शबनम ने आत्महत्या की या फिर कोई अन्य कारण था।