सैफई, 06 दिसंबर 2024: विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आज दिनांक 06 दिसंबर, 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 132 केवी कुनैरा, 132 केवी जसवंतनगर और 220 केवी सैफई उपकेंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
एसएसपी के साथ इस दौरान अपर जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपकेंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जिले में बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने बिजली उपकेंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता या तोड़फोड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी। एसएसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को बहाल रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।