चौबिया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना थाना चौबिया क्षेत्र के चौपला कट प्वाइंट के पास सुबह करीब आठ बजे हुई, जब प्रतापगढ़ से लुधियाना जा रही एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
दुर्घटना का कारण कार चालक पुष्पेंद्र शुक्ला को नींद का झोंका आना बताया जा रहा है। कार में पुष्पेंद्र के साथ उनके पिता शक्तिधर शुक्ला और नसीम खान पुत्र अब्दुल खान, सभी निवासी सराय नगर, थाना जेठवारा, जिला प्रतापगढ़ सवार थे। हादसे में तीनों को हल्की चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि कार का इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सहायक सुरक्षा अधिकारी अशोक मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने और आगे किसी संभावित हादसे से बचने के लिए त्वरित कार्रवाई की। हादसे ने तेज रफ्तार के साथ सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।