ऊसराहार: थाना क्षेत्र के लहाटिया गांव निवासी विजेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच सख्त संदेश गया है।