जसवन्तनगर। खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने बताया कि प्रमुख, क्षेत्र पंचायत जसवन्तनगर की स्वीकृति के परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र पंचायत जसवन्तनगर की सामान्य बैठक आगामी 4 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे विकास खंड के सभागार कक्ष में आयोजित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता प्रमुख करेंगे और इस बैठक में क्षेत्र पंचायत के ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रस्ताव सहित उपस्थित होंगे। बीडीओ श्वेता गर्ग ने सभी संबंधित लोगों से बैठक में समय से पहुंचने की अपील की है ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की जा सके और योजनाओं को गति दी जा सके।