भरथना ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुरेथा के मजरा शहजादपुर डेरा में एक परिवार आज भी टीन शेड में जिंदगी गुजारने को मजबूर है। तीन साल पहले करंट लगने से पति की मौत के बाद, इस परिवार की हालत और भी खराब हो गई। अब इस परिवार में मां मीना देवी के साथ तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जो इंटों को दीवार पर पन्नी और टीन की आड़ बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं।
वर्ष 2021 में रामदयाल नामक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। रामदयाल मजदूरी कर अपनी पत्नी और छह बच्चों का पालन-पोषण करता था। उसके निधन के बाद, गांव पहुंचे अधिकारियों ने परिवार को आवास दिए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन साल बाद भी परिवार को आवास की सुविधा नहीं मिल सकी।
वर्तमान में, मीना देवी और उनके बच्चे झोपड़ी में रह रहे हैं, जहां उन्हें ठंड, गर्मी और बारिश का सामना करना पड़ता है। परिवार की स्थिति देखकर गांव के लोग और प्रशासन से पुनः मदद की अपील कर रहे हैं।

