फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के कोकपुरा मटर मिल के पीछे रहने वाले लक्ष्मी नारायण, जो जसवंतनगर नगरी स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत हैं, के बंद मकान से चोरों ने आठ लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली।
सोमवार शाम को लक्ष्मी नारायण अपने परिवार के साथ विजय नगर चौराहे स्थित एक मैरिज होम में शादी समारोह में गए थे। रात करीब 12 बजे जब वे वापस लौटे तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। फार्मासिस्ट की पत्नी विजयलक्ष्मी ने बताया कि घर में रखे कीमती जेवरात और नकदी गायब थे। घटना के बाद, पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू कर दी गई।
घटना के समय चोर घर में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे पुलिस को आरोपित का सुराग मिला है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।