जसवंतनगर। बीआरसी सभागार में उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के तत्वावधान में वरिष्ठ पेंशनर्स शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पेंशनर्स को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें विभिन्न लाभ योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
परिषद के जिला संयुक्त मंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शाक्य ने पेंशनर्स को अवशेष वेतन वृद्धि और आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, नाथूराम, नरसिंह यादव, और गंगा चरण यादव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लज्जाराम पाल ने की, जबकि कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष जलधारी लाल शर्मा, शौकीन सिंह यादव, कृष्ण बाबू तिवारी, राम विलास यादव, बृजेश कुमार यादव, राम प्रकाश यादव, श्रीराम राही, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पेंशनर्स के सेवा काल की सराहना की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।