भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जयोत्री एकेडमी में कक्षा- 3 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए विक्टरी एडवेंचर कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को विभिन्न रोमांचक गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल को विकसित करने का अनूठा अवसर प्रदान किया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के एस0डी0ओ0 लव कुमार, अवर अभियन्ता राजकमल, पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कैंप में एडवेंचर के विशेषज्ञों व विद्यालय शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने विभिन्न रोमांचक और मनोरंजक गतिविधियों, साहसिक खेल जैसे कमांडो नेट, ज़िप लाइन, बर्मा ब्रिज, रोप लैडर क्लाइम्बिंग सहित टीमवर्क आधारित गतिविधियां जैसे टग ऑफ वॉर, डबल रोप ब्रिज, लेज़र बीम व मनोरंजक अनुभव जैसे बॉडी ज़ॉर्ब, ज़ॉर्ब रोलर, हैम्स्टर व्हील, हिप्टी हॉप रेस तथा कौशल आधारित खेल जैसे टेंट पिचिंग, ट्रैम्पोलिन, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग आदि में भाग लिया। इससे पहले संस्था निदेशक डा0 नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेन्द्र नाथ मिश्रा ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया।

