चकरनगर। औरैया जिले के मऊ गांव निवासी कमल सेंगर ने अपनी पत्नी के साथ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी शादी 14 जनवरी 2019 को कुंदौल गांव निवासी द्रगवीर सिंह के साथ हुई थी।
कमल सेंगर ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी पत्नी को पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पति अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। पीड़िता ने 28 जनवरी को जिलाधिकारी (डीएम) को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद महिला थाना में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कमल सेंगर की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की मांग की है, ताकि उसे और उसके परिवार को प्रताड़ना से मुक्ति मिल सके।