इटावा। चकरनगर पुलिस ने इकरा पुलिया के पास गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगला चोप गांव निवासी अजय उर्फ छोटू के रूप में हुई।प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने जब अजय की तलाशी ली, तो उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह अवैध हथियार का इस्तेमाल कहां और किस उद्देश्य के लिए करने वाला था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह गिरफ्तारी चकरनगर पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।