आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब सरिया से लदा एक ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक, ट्राला चला रहे जिला कन्नौज के तिर्वा तहसील के लोहराना गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र विश्राम सिंह ने बताया कि वह कानपुर से सरिया लादकर आगरा की ओर जा रहे थे। सुबह करीब पांच बजे गांव मनियामऊ के पास यह हादसा हुआ।धर्मेंद्र ने बताया कि एक अन्य वाहन ने अचानक ओवरटेक किया, जिसे बचाने के प्रयास में ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे किनारे मिट्टी का ढेर नहीं लगा होता, तो यह हादसा टल सकता था।
इस घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्राले को हटाने और यातायात सुचारू करने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जान-माल की हानि नहीं हुई।