बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन की सुरक्षा को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी प्राइम बन गंभीर है। बीते दिनों सिकंदरा व उससे पूर्व अन्य जनपदों में बिजली के फाल्ट को दुरुस्त करते समय हुए हादसे और लाइनमैन की मौत के बाद से जनपद में सुरक्षा किट वितरण की जाने लगी हैं।
पूर्व में जहां 198 लाइनमैन को सुरक्षा किट दी थी तो यहीं अब 317 लाइनमैन को और दो गई है। पहली बार सुरक्षा किट पाकर लाइनमैन भी खुश नजर आ रहे हैं। कंपनी का टेंडर होने के बाद ही उन्होंने जनपद में तैनात कंपनी के प्रतिनिधि घीरज कुमार को सभी लाइनमैनों की सूची तैयार कर उनका सुरक्षा उपकरण वितरित करने के निर्देश दिए थे। जिसके अंतर्गत विद्युत वितरण खंड तृतीय सैफई में अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार भारती एवं प्राइम वन के प्रतिनिधि धीरज कुमार ने 23 बिजली घरों पर विद्युत वितरण खंड तृतीय सैफई पर लाइनमैनों को सुरक्षा किट बांटने के बाद अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार भारती व कंपनी प्रतिनिधि धीरज कुमार स्वयं तैनात कुल 317 लाइनमैन को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। इन लाइनमैन में 145 कुशल लाइनमैन जो खंभे पर चढ़कर काम करते हैं उनको सेंसर युक्त हेलमेट, अर्थचेन, ग्लास, दी गई है, प्लास, जूता, टीशर्ट, टाचं दो जबकि खंभे पर चढ़कर लाइन पर कार्य नहीं करने वाले 172 अकुशल लाइनमैन को सादा हेलमेट, टी-शर्ट और ग्कन्स दिए गए है।
कंगनी के प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि कंपनी के उच्चाधिकारियों ने निर्देशन में जनपद में प्रथम व तृतीय खंड के अंतर्गत कुल 515 लाइनमैन को सुरक्षा किट वितरित की गई है। इसी माह में खखंड द्वितीग में लाइनमैन को भी किट वितरित की जाएगी। अधीक्षण अभियंता मनीज गीड़ ने कहा कि प्राइम वन कंपनी लाइनमैन को सुरक्षा को लेकर काफी सजग है और उनको सुरक्षा किट वितरण कर रही है।