ताखा क्षेत्र पंचायत ताखा की ता बैठक गुरुवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक हुई। बैठक में ब्लाक क्षेत्र की 20 पूर्व सड़कों को बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। ताखा के ऊसराहार सहित दस छोटे बडे कस्बों में हाई मास्ट लाइटें लगानें, ऊसराहार भरतिया एवं ब्लाक परिसर में मार्डन शौचालय बनाए जानें, एक पानी का टैंकर, एक काऊ कैप्चर व छह सीटर मोबाइल शौचालय भी खरीदे 29 जाने का प्रस्ताव पास किया गया। ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ०. विधायक शिवपाल सिंह यादव के पर प्रतिनिधि ध्रुव यादव भी शामिल हुए। बैठक में विकास कार्य के लिए कई प्रस्ताव रखे गए जिनमें विधायक निधि से ताखा के बदकन शाहपुर, 5 खिलचीपुर, बनी हरदू, कायमपुर,संतोषपुर पचार, भगवंतपुरा, दुडाह, नगला धौकल सहित दस गांव में सडकों का निर्माण किया जाएगा। जबकि क्षेत्र पंचायत से नगला असावर, भरतपुर खुर्द, कौआ, नगला भगे, बोझा, चितरपुरा, हिंदूपुर वैदपुर, पटियायत, सुतियानी, गोकुलपुर, गिरधरपुरा में सडकों का निर्माण किया जाएगा।
ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव ने बताया कि सभी बीस सडकों के निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होंने बताया कि ताखा के ऊसराहार सहित दस छोटे बडे कस्बों में हाई मास्क लाइटें लगायी जाएगी, ऊसराहार, भरतिया एवं ब्लाक परिसर में मार्डन शौचालय बनाए जाएंगे।जनता के लिए एक पानी का टैंकर, एक काऊ कैप्चर, छह सीटर मोबाइल शौचालय भी खरीदे जाएंगे। दस वाटर कूलर भी उन स्थानों पर लगाए जाएगे जहां अभी तक नहीं लगाए गए हैं।