जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव सेदलपुर के पास बुधवार को हाईवे पर हुए हादसे में जसवंतनगर क्षेत्र के गांव दुर्गापुरा के तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार आगरा और आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में चल रहा है। दुर्गापुरा बुधवार से शोक में डूबा है। सन्नाटा पसरा है। हादसे ने तीन परिवारों की खुशियों को छीन लिया है।
बुधवार को वायरल बुखार से पीड़ित गांव दुर्गापुरा के आठ लोग सिरसागंज के ग्राम धरमई जाने के लिए आटो में सवार हुए थे। तभी सिरसागंज के गांव सेदलपुर के पास हाईवे पर पीछे से एक मिनी ट्रक ने आटो में टक्कर मार दी थी, जिससे आटो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में जगदीश चंद्र (55), बंटू (40) और हिमांशु उर्फ कन्हेंगा (15) हैं। घायलों में सुनील कुमार उर्फ शास्त्री (40), अनार कली (35), परी (5), आदेश देवी (35) और अर्जुन सिंह (45)
शामिल हैं। गुरुवार को किया गया अंतिम संस्कारः मृतक जगदीश व कन्हैया के शव को पैतृक गांव लाया गया, जहां गमगीन से गांव याह दिय उस गई बुधवार की ग्राम दुर्गापुरा में शोकाकुल अवस्था में बैठी महिलाएं माहौल के बीच दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान मृतकों के परिवारीजन सहित विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, किसान नेता सत्यवीर सिंह, दिनेश कुमार व सामाजिक संगठनों के सदस्य और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कंटेनर और ट्राला की भिड़ंत में बालक व वलीनर घायल इकदिल, इटावा आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर के पास कंटेनर और ट्राला श्वेता डेरी के की भिड़ंत में कंटेनर का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसके केबिन में फंसकर चालक व क्लीनर घायल हो गए।शिकोहाबाद निवासी कंटेनर चालक अंशुल पुत्र प्रमोद कुमार मथुरा के गांव बरसाना के क्लीनर टिंकू पुत्र उस हुकुम सिंह के साथ कोरियर से लोड सेघ कंटेनर विलासपुर से कानपुर के लिए लेकर निकला था। श्वेता डेरी से करीब 200 मीटर दूर चिनि आगे चल रहे मुर्गी दाना से लोड ट्राला में पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।