इटावा, भीमनगर ग्राम पंचायत बेरी खेड़ा, ब्लॉक महेवा जिला इटावा में एक व्यापक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन एवोक इंडिया लिमिटेड सी एफ एल सेंटर महेवा के वित्तीय सलाहकार सत्यभान एवं संजय कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को महत्वपूर्ण बैंकिंग आदतों, बचत, डिजिटल सुरक्षा एवं सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम में एम. एम. ठेले अग्रणी जिला प्रबंधक इटावा मुख्य अतिथि के रूप में तथा उनके साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लखना शाखा के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार तथा एफएलसीसी केंद्र के वित्तीय सलाहकार आर. के. कनौजिय उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने समूह की महिलाओं, युवकों तथा अन्य मौजूद नागरिकों को अच्छे बैंकिंग व्यवहार, छोटी बचत की महत्ता और चक्रवृद्धि ब्याज के लाभ के बारे में जानकारी दी। स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) गतिविधियों में भागीदारी और नियमित बचत एवं समय से ऋण की अदायगी की आदत विकसित करने के महत्व को समझाया गया।
बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। वित्तीय सलाहकार आर. के. कनौजिया ने एसएचजी समूहों के माध्यम से नियमित बचत और सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (पीएमजेजेबीवाई) योजना महत्व पर बात की।
एलडीएम एम. एम. ठेले ने सुकन्या समृद्धि योजना में छोटी बचत और दीर्घकालिक निवेश के बाद बड़े रिटर्न के | महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने आरएसईटीआई की निःशुल्क प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी।
शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार ने बैंकिंग से संबंधित धोखाधड़ी वाले कॉल्स से सतर्क रहने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी। एलडीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीणों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल साबित होंगे।