Friday, January 3, 2025

‘‘हारे का सहारा, खाटूश्याम हमारा‘‘

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- ‘‘हारे का सहारा, खाटूश्याम हमारा‘‘ के गुंजित स्वरों के बीच ढोल नंगाडों के साथ नगर भ्रमण को निकली पंचम निशान यात्रा ने कस्बा के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर सम्पूर्ण नगर को बाबा खाटूश्याम की भक्ति से सरावोर करके छोला मन्दिर स्थित खाटूश्याम मन्दिर पर पहुँची। साथ ही आकर्षक साज-सज्जायुक्त रथ पर अद्भुत सजी खाटूनरेश की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आस्था व आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

मंगलवार को हारे का सहारा खाटूनरेश के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के तत्वाधान् में कस्बा के राजागंज स्थित नायरा पेट्रोल पम्प से विधिवत हवन पूजन के उपरान्त नगर भ्रमण को निकाली गई भगवान श्री खाटूश्याम की पंचम निशान यात्रा को बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने पागलबाबा धाम के मुख्य न्यासी समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया के साथ श्रीश्याम की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन अर्चन व झण्डी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया। अपने-अपने हाथों में ध्वज थामें सैकडों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने बाबा के उद्घोषों के गुंजित स्वरों के बीच नगर के प्रमुख मार्ग तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, आजाद रोड, मन्दिर दानसहाय, सती मन्दिर आदि प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए निशान यात्रा का शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर में स्थापित श्री खाटूश्याम मन्दिर पर समापन हुआ। निशान यात्रा के साथ आकर्षक साज-सज्जायुक्त रथ पर सुसज्जित खाटूनरेश की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आस्था व आकर्षण का केन्द्र बनी रही। निशान यात्रा के दौरान अन्नू दीक्षित, अतुल पोरवाल, सीटू गुप्ता, सुनील शारदा, राजेश चौहान, अरविन्द चौरसिया, राजू माहेश्वरी, पम्मी यादव, सुनील शारदा, विनोद यादव, भानु वर्मा, गोविन्द माहेश्वरी, शिवम सहित सैकडों श्यामप्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स