भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- श्री श्यामप्रभु खाटूनरेश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पंचम निशान यात्रा नगर भ्रमण हेतु आगामी 12 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से नायरा पेट्रोल पम्प राजागंज से प्रारम्भ होकर छोला मन्दिर स्थित खाटूश्याम मन्दिर पर सम्पन्न होगी।
उक्त आशय की जानकारी श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के पदाधिकारियों द्वारा कस्बा के मुहल्ला स्टेशन रोड स्थित दीपू दीक्षित के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक के दौरान दी गई। श्यामप्रेमी अतुल पोरवाल, विकास दीक्षित (दीपू), अभिनव दीक्षित (अन्नू), विनोद यादव, अनुराग पोरवाल, सुनील शारदा, हिमांशु चौबे आदि ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री श्यामप्रभु खाटूनरेश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आगामी 12 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से नायरा पेट्रोल पम्प राजागंज से पंचम निशान यात्रा नगर भ्रमण करेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर स्थित खाटूश्याम मन्दिर पर सम्पन्न होगी। जहाँ निशान अर्पण व प्रसाद वितरण किया जायेगा। पदाधिकारियों ने नगर व क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु महिला-पुरूषों से उक्त धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता करने की अपील की है।

