बकेवर:- श्री मती सत्या देवी बिट्टा कुंवर संस्थान के तत्वावधान में आयोजित बकेवर महोत्सव,सती का मेले का शुभारंभ 6 नवंबर को सदर विधायक सरिता भदौरिया के द्वारा किया जाएगा,साथ ही अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन मेला प्रांगण में किया जाएगा।
जिसमें भिंड,मुरैना,औरैया, झांसी,फर्रुखाबाद,बुलन्द शहर हाथरस,कानपुर,फिरोजाबाद, इटावा से कई टीम भाग लेंगी।
विजेता तथा उप विजेता कबड्डी टीमों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मेला कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय विशाल दंगल का आयोजन दिनांक 8 नवंबर एवं 9 नवम्बर को किया जाएगा।
जिसमें हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,उत्तर प्रदेश के गोरखपुर,मथुरा लखनऊ,मध्य प्रदेश के भिंड मुरैना,ग्वालियर,भोपाल,इंदौर बिहार समस्तीपुर,पटना आदि राज्यों से नामी ग्रामी पहलवान अपने बाहुबल का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौबे पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेवा,महामंत्री जगराम सिंह,उपाध्यक्ष डा. राजेश सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चौहान,सोमेश अवस्थी ऑडिटर पुरुषोत्तम मिश्रा मंत्री,अरुण त्रिपाठी, विवेक यादव सन्नी चेयरमैन बकेवर,राहुल शुक्ला,जय करण सिंह,शिव करण सिंह, श्री मती विमलेश कुमारी, धर्मेश बाजपेई,शिवम् चौहान, अनुराग भदौरिया,मोनू तिवारी रामपाल सिंह,शिवम् राजावत, सौरभ शर्मा शिवांग त्रिपाठी, बंटू शुक्ला सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।