भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भैया दूज पर्व की पावन बेला पर सम्पूर्ण श्रृष्टि का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त का बडे ही धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संयुक्त रूप से सांय पूजन अर्चन किया गया। जिसमें नगर व क्षेत्र के सैकडों कायस्थ समाज के बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं ने सम्मिलित होकर अपने आराध्य से सम्पूर्ण जगत का कल्याण करने की कामना की। साथ ही उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं को दीपोत्सव की शुभकामनायें दीं। वहीं समाज के प्रत्येक घरों में प्रातःकाल भगवान के पूजन के साथ कायस्थ समाज का शस्त्र कहलाने वाले कलम-दवात का भी पूजन किया गया।
कस्बा के मुहल्ला विशम्भर कालोनी (आजाद रोड) स्थित रैड स्टार पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम संयोजक सुरेश चन्द्र सक्सेना के द्वारा भैया दूज के दिन रविवार की देर सांय आयोजित भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का भव्य पूजन अर्चन के दौरान पं0 बण्टी शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत सौरभ सक्सेना ने सपत्नी भगवान को रोली चन्दन से तिलक वन्दन, पुष्पांजलि अर्पित कर यज्ञोपवीत धारण करवाया और उपस्थित समस्त कायस्थजनों ने भगवान के यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर सर्व मनोरथ पूर्ण करने की कामना की। तदुपरान्त दीप प्रज्जवलित कर सभी ने संगीतमयी ध्वनियों के बीच आरती कर भगवान के गगनभेदी उद्घोषों से सारा माहौल भक्तिमय कर दिया। आरती व प्रसाद वितरण के उपरान्त समस्त स्वजातीय बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को दीपों के उमंग भरे पर्व दीपोत्सव की बधाई दी। वहीं नगर व क्षेत्र के समस्त कायस्थ परिवारों में भोर होते ही भगवान चित्रगुप्त के पूजन के साथ कायस्थ समाज का शस्त्र कहलाने वाले कलम-दवात का भी पूजन कर सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। पूजन के दौरान विद्यालय संस्थापक शिवकुमार सक्सेना, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, किशन श्रीवास्तव, तनुज श्रीवास्तव, पुनू श्रीवास्तव, डा0 प्रभात श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, कल्लू श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, आकाश सक्सेना, चंचल श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, अंशुमान सक्सेना, उमेश श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव सहित समाज के कई महिला-पुरूषों व बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

