भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जो कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए सभासदों सहित आम नागरिकों के साथ सही व्यवहार नहीं करेगें। उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही नगर की साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, खराब इण्डियामार्का हैण्डपम्पों की मरम्मत, कीटनाशक दवाईयों के क्रय करने सहित विभिन्न जनहित के कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये।
सोमवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागार में चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू की अध्यक्षता व विधायक प्रतिनिधि पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव बण्टी व अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में बोर्ड बैठक आहूत की गई। जिसमें लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा विगत बैठक की कार्यवाही व आय-व्यय का ब्यौरा पढकर सुनाया गया। साथ ही नगर में स्थापित टावरों/विज्ञापन करने वाले व्यक्तियों से वसूली, हैण्डपम्प मरम्मत रीबोर, पथ प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई व सफाई उपकरणों को ठीक कराने, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, कीटनाशक दवाईयों आदि को क्रय किये जाने तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुदंृढ किये जाने के सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत किये गये। बैठक के दौरान सभासदों ने अपने-अपने वार्डों सडक, नाला-नाली पुलिया निर्माण, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाने, नवीन बस्तियों में आवश्यक कार्य कराये जाने आदि प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। साथ ही पूर्व के बकाया भुगतानों को नियमानुसार किये जाने व तीन सफाई कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, सफाईनायक व सफाई कर्मचारियों का वेतन सम्बन्धित वार्ड सभासद की स्वीकृति उपरान्त भुगतान किये जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ। बैठक के दौरान सभासद/ प्रतिनिधि प्रबल कश्यप, पम्मी यादव, शिवराम सिंह यादव, सुशील पोरवाल, शिवा यादव, रोहित भंसाली, प्रहलाद सिंह, निहालुद्दीन, सीटू यादव, संजू पोरवाल, प्रेमचन्द्र गौतम, भीखम सिंह, महेश गुप्ता, अर्जुन सिंह, शशांक यादव के अलावा प्रधान लिपिक राजेन्द्र कुमार, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, पंकज दुबे, अतुल कुमार सहित समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।