Thursday, January 2, 2025

सहकर्मियों ने की पीडित साथी की मदद

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- अज्ञात व्यक्ति द्वारा नगर पालिका कर्मी की जेब काटकर निकाले गये 30 हजार रूपये की जानकारी होने पर पालिकाध्यक्ष सहित अन्य नगर पालिका कर्मियों ने सामूहिक रूप से धन एकत्रित कर पीडित साथी की मदद की।

जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारी रामवीर सिंह ने बीती 14 अक्टूबर को रेलवे फाटक के समीप तिलक रोड स्थित ए0टी0एम0 से 30 हजार रूपये निकाले थे। रूपये निकालने के उपरान्त वह कार्यालय गया तथा वहाँ से मण्डी रोड स्थित अपने बच्चे के स्कूल में फीस जमा करने के लिए जा रहा था कि तभी रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति रास्ता पूछने का बहाना बनाकर उसकी बाइक पर बैठ गया और करीब 100 मीटर की दूरी तय करते ही उसने उसकी जेब काटकर 30 हजार रूपये निकाल लिये और बाइक से उतरकर नौ दो ग्यारह हो गया। थोडी देर बाद जब उसने अपनी जेब देखी, तो उसमें से रूपये गायब थे तथा जेब कटी थी। पीडित ने उक्त घटना के सम्बन्ध में कस्बा पुलिस चौकी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। उक्त घटना की जानकारी होते ही पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, अधिशाषी अधिकारी विनयमणि त्रिपाठी, प्रधान लिपिक राजेन्द्र कुमार के अलावा अन्य पालिका कर्मियों व सभासदों ने धन एकत्रित कर पीडित कर्मचारी का आर्थिक सहयोग किया। इस मौके पर राजीव सोलंकी, लिपिक शिवम गुप्ता, अरविन्द रावत, पंकज दुबे, पवन पोरवाल, अतुल कुमार, वीर सिंह आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स