Friday, January 3, 2025

भव्य प्रांगण में जगतजननी का गुणगान करेगें श्रद्धालु

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आकर्षक साज-सज्जायुक्त विशालकाय प्रांगण में भव्य व ऐतिहासिक उच्च सिंहासन पर विराजमान होकर माँ जगतजननी जगदम्बा भक्तों को दर्शन देंगी। संगीतमयी ध्वनियों के साथ सांय सम्पन्न होने वाली पंच आरतियों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन सामूहिक रूप से माँ दुर्गा का आवाहन कर स्तुति करेगें। उक्त धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां अन्तिम चरण में हैं।

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित राजाराम पीतल वालों के हाता में श्री नवदुर्गा पूजा समिति (रजि0) भरथना के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ दिवसीय भव्य व ऐतिहासिक 28वाँ श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जायेगा तथा माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन 12 अक्टूबर को होगा। महोत्सव स्थल पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त धार्मिक अनुष्ठान के चलते भवन की साज-सज्जा, पूजन, यज्ञशाला, प्रसाद वितरण सहित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही डेकोरेशन व साउण्ड की व्यवस्था भी चाक-चौबन्द है। उक्त श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारम्भ 03 अक्टूबर को 108 मंगल कलश यात्रा के नगर भ्रमण के साथ महोत्सव प्रांगण में सांय कलशों की स्थापना व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माँ के प्रथम दिवस के स्वरूप के भव्य कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जायेगें। तदुपरान्त संगीतमयी ध्वनियों के बीच सम्पन्न होने वाली पंच आरतियों में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन सामूहिक रूप से जगत जननी माँ दुर्गा का आवाहन करेगें। तैयारियों के दौरान अध्यक्ष संजीव दीक्षित गपूडे, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष विपिन पोरवाल छोटे, उपाध्यक्ष सोनू मिश्रा, मंत्री कपिल पोरवाल, उपकोषाध्यक्ष अमित सविता सोनू, नेक्से पोरवाल सहित सभी समिति पदाधिकारी लगे हुए थे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स