जसवंतनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा झांकियों के माध्यम से भगवान कृष्ण की पूर्ण कथा को प्रस्तुत किया जा रहा है।
इसी तरह से हाईवे किनारे स्थित बचपन प्ले स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एमडी राहुल दीक्षित ने बच्चों को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार हमें सच्चाई, न्याय और प्रेम की शिक्षा देता है। हमारे बच्चे भगवान कृष्ण की कथा से प्रेरणा अच्छे इंसान बनेंगे। मेरी संस्था का उद्देश्य बच्चों को संस्कारित और शिक्षित करना है ताकि वे समाज में एक सकारात्मक योगदान कर सकें।
इस बेहतरीन कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ अनीता सिंह, मानसी सिंह, अक्षर और समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।