इटावा। जनपद में एक रिश्वतखोर लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें लेखपाल किसान को जूते से मारने की धमकी दे रहा है। इस वीडियो का संज्ञान लेकर डीएम ने उसको निलंबित कर दिया है।
यह वीडियो तहसील ताखा के कुदरैल का है। यहाँ पर रहने वाले किसान राहुल शर्मा से जुड़ा है।यह लेखपाल इस किसान से काम करवाने के बदले उससे रिश्वत मांग रहा है, जब किसान ने रिश्वत के रुपए देने से मना कर दिया तो लेखपाल गुस्से में आ गया। वह जमीन पर बैठे किसान को जूते से मारने की धमकी देने लगा।
वहीं पास में खड़े किसी ने लेखपाल का जिस पर मांगने का वीडियो बना लिया? उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यहां किसान का एक खेत है, जहां पर लेखपाल अनूप दिवाकर का कहना है कि अगर आपको अपना काम करवाना है तो उसके लिए कुछ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस पर किसान बोलता है कि साहब मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास कुछ भी पैसे नहीं है। इतने में लेखपाल को गुस्सा आ जाता है। वह कहते हैं कि मेरे पैर में जो जूता है इसको देखा है इसी से तुम्हें मारूंगा।
यह वीडियो जब जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के संज्ञान में आया तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेखपाल को निलम्बित कर दिया है।