जसवंतनगर/इटावा। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम कुमार सत्यम जीत और सीओ नागेंद्र चौबे ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का प्रयास किया। इस दौरान 6 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
वाकी 4 समस्याओं में पंचायत धनुआं के मौजा मड़ैला निवासी मुन्ना लाल ने शिकायत दर्ज कराई कि दबंगों ने उनके खेत पर कब्जा किया है और कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है। इसी प्रकार ग्राम तुलारामपुर निवासी अहिवरन ने शिकायत की है कि दबंगों ने उनके खेत की मेंड़ पर बल्ली गाड़कर कटीले तार लगा दिए हैं। नगला हरे निवासी राम विलास ने बताया कि दबंगों ने उनके प्लाट पर कब्जा कर लिया है। ग्राम कुंजपुर निवासी विक्रम सिंह ने अपने सहखातेदार पर खेत पर कब्जा किये जाने की शिकायत कर कब्जा मुक्त की गुहार लगाई है।
एसडीएम और सीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान आदि लोग मौजूद रहे।
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।