इटावा।उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के हित में टीचर सेल्फ केयर टीम इटावा ने ब्लॉक बसरेहर का गठन किया जिसमे नीलम ब्लॉक संयोजक, सोनी गौर ब्लॉक प्रवक्ता, योगेंद्र कुमार ब्लॉक आईटी सेल प्रभारी, सुनीता यादव,अनूप कुमार, प्रदीप शाक्य को ब्लॉक सह संयोजक नियुक्त किया गया।
टीचर सेल्फ की टीम के जिला सहसंयोजक हरगोविंद सिंह के द्वारा बताया गया के संस्था से जुड़े हुए किसी भी अध्यापक की मृत्यु होने पर उनके परिवार को संगठन से जुड़े हुए पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 3 लाख सदस्यों द्वारा 20 से 25 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करके लगभग 60 लाख रुपए की मदद की जाती है। अब तक 176 दिवंगत शिक्षक परिवारों को कुल 57 करोड रुपए की सहयोग राशि पहुंचाई जा चुकी है। इस संगठन से बेसिक, माध्यमिक, डिग्री कॉलेज और डाइट के अध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी जुड़ सकते हैं तथा बेसिक और माध्यमिक के क्लर्क और अनुचर भी जुड़ सकते हैं।
टीचर सेल्फ केयर टीम के संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद एवं प्रदेश टीम के निर्देशन में जनपद इटावा के जिला संयोजक शौकीन सिंह यादव एवं समस्त जनपद कार्यकारिणी द्वारा ब्लॉक टीम बसरेहर का गठन किया गया। ब्लॉक कार्यकारिणी गठन के दौरान विकास दयाल (जिला प्रवक्ता), हरगोविंद सिंह (जिला सहसंयोजक), राजेंद्र सिंह (जिला आईoटीo सेल प्रभारी), सुनील सिंह (जिला सहसंयोजक), बृजेश यादव (जिला सहसंयोजक) एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।