सैफई इटावा। आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सैफई में अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर किये वार।भारतीय जनता पार्टी पर वार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की जो लोग परिवार वाद की बात करते थे तो इस बार हमने भी खुलकर अपने परिवार वालों को लोकसभा के टिकट दिए हैं।अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि जो इस लोकतंत्र में मजबूती से चुनाव लड़ेगा जनता उसी का साथ देगी। अखिलेश यादव का कहना है कि इस सरकार में सबसे ज्यादा धोखा युवाओं और बेरोजगारों के साथ हो रहा है।आगामी होने वाला 2024 का चुनाव केवल लोकसभा का ही नहीं बल्कि हमारे देश की भविष्य का भी चुनाव है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।