Thursday, November 21, 2024

सदर विधायक सरिता भदौरिया में विधायक निधि से निर्मित कई सड़कों का किया लोकार्पण

Share

इटावा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार की प्रथम प्राथमिकता हर गांव को एक्सप्रेसवे से जोड़ना इसी के तहत आज जनपद भर में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसमें कोटा इटावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस सहित बसरेहर बायपास सहित तमाम सड़कों का निर्माण चल रहा है।

इसी क्रम में आज कुछ गांव को मुख मार्गो से जोड़ने के लिए वह सड़कों को पक्कीकरण करने के लिए अपनी निधि से निर्माण कराया गया है। जिससे सरकार की मनसा पूरी हो सके उक्त उधर सदर विधायक सरिता भदोरिया नेविधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 वि०ख० बढ़पुरा के ग्राम नगला जगे में रेलवे लाइन से नरेश चंद्र के घर तक इंटरलॉकिंग रोड कार्य का शिलान्यास अवसर पर व्यक्त किया।

इसी क्रम में उन्होंनेविधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 नगर के सिविल लाइन में ईसाई कब्रिस्तान में इंटरलॉकिंग सड़क कार्य काविधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 नगर के शिवा कॉलोनी में राहतपुर रोड पर दलवीर सिंह बघेल के मकान से इंजीनियर सुभाष सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क कार्य कामा० मुख्यमंत्री त्वरित योजनान्तर्गत वि० ख० बढ़पुरा एन० एच० फूफई से मेहताब सिंह के खेत तक सी० सी० रोड का शुभारंभ  मुख्यमंत्री त्वरित योजनान्तर्गत वि० ख० बढ़पुरा पृथ्वीपुर मार्ग से प्राइमरी पाठशाला जोधपुरा तक सी० सी० रोड का शुभारंभविधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 नगर के वसुन्दरा कॉलोनी ( सराय दयानत ) में अरुणा दुबे के मकान से मंगला मंदिर तक इंटरलॉकिंग सड़क कार्य का लोकार्पण किया गया।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स