इटावा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार की प्रथम प्राथमिकता हर गांव को एक्सप्रेसवे से जोड़ना इसी के तहत आज जनपद भर में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसमें कोटा इटावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस सहित बसरेहर बायपास सहित तमाम सड़कों का निर्माण चल रहा है।
इसी क्रम में आज कुछ गांव को मुख मार्गो से जोड़ने के लिए वह सड़कों को पक्कीकरण करने के लिए अपनी निधि से निर्माण कराया गया है। जिससे सरकार की मनसा पूरी हो सके उक्त उधर सदर विधायक सरिता भदोरिया नेविधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 वि०ख० बढ़पुरा के ग्राम नगला जगे में रेलवे लाइन से नरेश चंद्र के घर तक इंटरलॉकिंग रोड कार्य का शिलान्यास अवसर पर व्यक्त किया।
इसी क्रम में उन्होंनेविधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 नगर के सिविल लाइन में ईसाई कब्रिस्तान में इंटरलॉकिंग सड़क कार्य काविधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 नगर के शिवा कॉलोनी में राहतपुर रोड पर दलवीर सिंह बघेल के मकान से इंजीनियर सुभाष सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क कार्य कामा० मुख्यमंत्री त्वरित योजनान्तर्गत वि० ख० बढ़पुरा एन० एच० फूफई से मेहताब सिंह के खेत तक सी० सी० रोड का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्वरित योजनान्तर्गत वि० ख० बढ़पुरा पृथ्वीपुर मार्ग से प्राइमरी पाठशाला जोधपुरा तक सी० सी० रोड का शुभारंभविधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 नगर के वसुन्दरा कॉलोनी ( सराय दयानत ) में अरुणा दुबे के मकान से मंगला मंदिर तक इंटरलॉकिंग सड़क कार्य का लोकार्पण किया गया।