ऊसराहार – बार ऐशोसिएशन भरथना के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने भरथना की तरह ताखा मे भी अनुशासन समित का गठन कर दिया है आयोजित बैठक मे एडवोकेट प्रेमसिंह यादव को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि एडवोकेट सुरजीत सिंह यादव शिव प्रताप राठौर प्रवीन कुमार टनटन सुबोध कुमार विकास यादव एंव विनय कुमार को समित का सदस्य बनाया गया है महावीर सिंह ने बताया ताखा तहसील मे अधिवक्ताओं के कार्य में स्टांप बेंडर बैनामा लेखक एंव कुछ बाहरी लोग जमानत दाखिल खारिज दुरस्ती आदि कई कार्यो मे अपनी दखलंदाजी कर रहे हैं जिसे ऐशोसिएशन अब बर्दाश्त नही करेगा गठित की गई समित के निर्देशन मे अब इनपर अकुंस लगाया जाएगा

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।