Sunday, July 6, 2025

शातिर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दबोचा

Share This

ऊसराहार – शातिर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान उस समय दबोच लिया जब वह किसी बारदात को अंजाम देने के लिए तंमचा लेकर आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे के समीप से खडा हुआ था पुलिस ने शातिर अपराधी से तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं शातिर अपराधी ने क्षेत्र मे दहशत फैला रखी थी।

ऊसराहार पुलिस ने पिछले एक सप्ताह से जो पुलिसिंग और गश्त की शुरूआत की है उससे अपराधियों मे अब भय दिखने लगा है ऊसराहार मे पिछले सप्ताह ही एसएसपी ने तेजतर्रार नए थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी की तैनाती की है उन्होंने तैनाती के बाद से ही ऊसराहार मे गश्त के नाम पर विलुप्त हो चली पुलिसिंग मे नई जान डाल दी है।
चूकि ऊसराहार जनपद का सबसे संवेदनशील थाना माना जाता है यहां थाने से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी मे इटावा को छोड औरैया कन्नौज एंव मैनपुरी जनपद की सीमाएं लगती है जिसका लाभ अपराधी बारदात करने के बाद दूसरे जनपद मे घुसकर ले लेते है लेकिन पिछले एक सप्ताह से थानाध्यक्ष ने पुलिसिंग पर जोर देते हुए जनपद की सभी सीमाओं के आसपास गश्त बडा दी है वह खुद भी सभी सीमाओं पर लगातार भ्रमण कर गश्त कर रहे हैं जिसके कारण अपराधियों मे अब भय दिखने लगा है।
बीती रात ऊसराहार थाने का शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी रणवीर सिंह उर्फ बकील निवासी उदयपुर कला आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे के अंडरपास भरतिया के समीप तमंचा लेकर बारदात की फिराक में खडा था इसी बीच थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी को उसके खडे होने की सटीक सूचना मिली तो उन्होंने भरतिया चौकी इंचार्ज मंगल सिंह के साथ तत्काल पहुचकर रणवीर को दबोच लिया पुलिस को देख रणवीर ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस फोर्स ने उसे दौडकर दबोच लिया।
थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी ने बताया पकडा गया रणवीर काफी शातिर अपराधी है आपराधिक इतिहास में उस पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज है क्षेत्र मे अपना भय बनाकर वह आम लोगो को परेशान करता था उसके पास से 315 बोर का एक तंमचा व कारतूस मिले हैं।
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स