इटावा। इटावा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 शातिर अवैध पिस्टल तस्करों को किया गिरफ्तार जिनके पास से 2 पिस्टल 32 बोर की तथा 1 तमंचा 315 बोर का 5 कारतूस,1 स्कूटी को किया बरामद।पकड़े गए तस्करों पर कई आपराधिक इतिहास भी हैं।
थाना बढ़पुरा पुलिस यमुना नदी पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान कर रही थी उसी दौरान एक स्कूटी सवार तीन लोग आते हुए पुलिस को दिखाई दिए। तभी पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवारों को रुकने का इशारा किया गया, तभी स्कूटी सवार रुकने की बजाय भगाने का प्रयास करने लगे। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ व तलाशी की गई तो अभियुक्त के पास से दो पिस्टल 3 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो ज़िंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए।
पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि अपने साथी के साथ असलहों को खरीदकर अलग-अलग राज्यों में महंगे दामों में बेचकर अधिक पैसा कमाते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में रिजवान,डेविड,शहवाज जो कि शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी संजय कुमार ने जानकारी दी कि यमुना नदी पर चेकिंग चल रही थी। मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर पुलिस लगातार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही है।इस चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिलती है कि कुछ लोग असलहे का व्यापार करने के लिए कुछ लोग असलाह लेकर आ रहे हैं। चेकिंग के दौरान पकड़े गए लोगों को चेक किया तो उनके पास से दो पिस्टल एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि यह लोग 40 से 45 हजार रुपए में असलाह लेकर 60 से 70 हजार रुपये में लोगों को बेचते हैं। पकड़े गए अपराधियों पर आपराधिक इतिहास भी हैं। इसमें एक और बांछित है जो पूरे मध्य प्रदेश व अन्य जिलों में लोगों से मिलवाकर बेचता है। अभी तक इन्होंने पूछताछ में बताया कि 5 से 10 असलहे बेचे है। जहां पर बेचे है कुछ इटावा व आसपास के जगहों पर है। इसको लेकर जांच जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी संजय कुमार वर्मा की ओर से 10000 रूपए का नगद इनाम दिया गया।