भरथना- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला के नेतृत्व मे भरथना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट, चोरी की घटनाओं के अऩावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में बीती रात्रि को स्थानीय पुलिस कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि बाहरपुरा की ओर से कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों तथा अवैध असलहों के साथ आ रहे है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा बाहरपुरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग की जाने लगी, तभी मोटसाइकिलों पर सवार कुछ व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार सभी लोग पीछे मुडकर भागने लगे। जिनको पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुये कुल 9 लोगों को बाहरपुरा नहर पुल के पास से रात्रि पौने 12 बजे रोहित कुमार पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम शेखूपुर सरैया बसरेहर इटावा, योगेन्द्र रावत पुत्र स्व० अश्वनी कुमार निवासी मोहल्ला यादव नगर भरथना इटावा, आलोक यादव उर्फ आशू पुत्र हरीप्रकाश निवासी ग्राम नगला नगरू भरथना इटावा, रवि कुमार पुत्र सूबेदार सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर बसरेहर इटावा, राधाकृष्ण उर्फ बाबू पुत्र रजपाल सिंह निवासी ग्राम मोहब्बतपुर बसरेहर इटावा, अभिषेक पुत्र रामशरन यादव निवासी ग्राम नगला नगरू भरथना इटावा, अमित कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम पाठकपुरा बसरेहर इटावा, पिन्टू पुत्र रमेश निवासी ग्राम मोहब्बतपुर बसरेहर इटावा, आशीष उर्फ छोटे पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम मोहब्बतपुर बसरेहर इटावा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पकडे गये अभियुक्तों से बरामद 4 मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में प्रपत्र मांगे गये, जिस पर दिखाने में असमर्थ रहे। उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से आर0सी0 की फोटोकापी, लॉक काटने की चाबी, 5 फर्जी नम्बर प्लेट, 2 अवैध तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस तमंचा, 1 अवैध छूरा बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये मोटरसाइकिल चोरी की है तथा चोरी की गयी अन्य मोटरसाइकिलों को उन्होंने क्षेत्र के ग्राम ऊमरसेडा स्थित कोठी खण्डहर में छिपा रखा है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 6 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
बरामद मोटरसाइकिल एवं असलहे व चाकू के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि वे लोग भिन्न-भिन्न जनपद व राज्य के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों मे घूमकर चोरी करते हुये लॉक काटने की चाबी से वाहनों का लॉक काटकर वाहन चुरा लेते है तथा अवैध असलहा व चाकू अपनी विपरीत परिस्थियों में अपने बचाव हेतु रखते है। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में भरथना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी, उपनिरीक्षक मोहनवीर सिंह, उपनिरीक्षक सुमेश चन्द्र, हे०का० अजय कुमार, गजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव, अजीत कुमार, का० प्रमोद कुमार, महेश कुमार, चालक का० आकाश शर्मा व देवेन्द्र सिंह का उत्साहवर्धन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रूपये से पुरस्कृत किया है।

