Tuesday, July 1, 2025

बाइक-ऑटो की भिडन्त में पाँच घायल

Share This

भरथना- क्षेत्र के बकेवर-भरथना मार्ग स्थित सेंगर नदी पुल व पागल बाबा गंगासागर धाम के निकट रविवार की सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार एक बाइक पर सवार चार युवकों की बाइक सामने से आ रहे एक ऑटो से टकरा गई। जिससे ऑटो में सवार एक 58 वर्षीय व्यक्ति व एक बाइक पर सवार सभी चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना को देख कुछ राहगीरों ने सभी पांच घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार कई गम्भीर घायलों को मुख्यालय रिफर किया।

घायल हरिश्चन्द्र शर्मा 58 वर्ष पुत्र स्व० तुलाराम शर्मा के बेटे ने बताया कि उसके पिता सुबह जयपुर से लौट रहे थे। बस ने उन्हें बकेवर उतरा था। जिसके कारण वे वकेवर से ऑटो में बैठकर भरथना अपने घर नई बस्ती गणेश राइस मिल मोतीगंज पहुँच रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो पागल बाबा गंगासागर धाम के समीप पहुँचा, इसी बीच भरथना की तरफ से तेज रफ्तार आ रही एक बाइक पर सवार चार युवकों की बाइक जोरदार धमाके के साथ टॉटो से टकरा गई। जिसमें उसके पिता हरिश्चंद्र शर्मा सहित बाइक सवार चारों युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गये।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स