Wednesday, December 4, 2024

वाहनों की आमने-सामने की भिडन्त में दो महिलाओं की मौत

Share

भरथना- कस्बा क्षेत्र अंतर्गत इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित भैंसाई गेट के निकट शुक्रवार की शाम सवा 7 बजे एक दूध से भरी पिकप लोडर गाड़ी ने सामने से आ रहे ऑटो में गलत साइड जाकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ऑटो में सबार एक पुरुष सहित चार अन्य महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए। हालांकि राहगीरों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। ऑटो में सवार सभी महिलाएं भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम थरी में अपने एक रिस्तेदार की अंत्येष्ठि में भाग लेकर बापस ग्राम कुनैरा इटावा जा रही थी। घायलों के रिस्तेदार व घायल ऑटो चालक शाहिद 27 बर्ष पुत्र युशूफ ने बताया कि उसके ऑटो में कुल पांच महिलाएं बैठीं थी। उसके साथ बाले दो ऑटो भी उसके पीछे-पीछे आ रहे थे। जैसे ही उसका ऑटो इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम भैंसाई गेट के निकट पहुँचा, इसी बीच सामने इटावा की ओर से अनियंत्रित तेज रफ्तार आ रही दूध से भरी एक पिकअप लोडर गाड़ी ने गलत साइड पर आकर उसके ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो सबार अल्लाह रख्खी 60 बर्ष पत्नी शौकीन व नेहा 29 बर्ष पत्नी आरिफ की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वह खुद ऑटो चालक शाहिद 27 बर्ष पुत्र युशूफ, जुलेखा वेगम 40 बर्ष पत्नी यूनिश अली, मदीना वेगम 40 पत्नी रफीक भाई, सायना पत्नी शरीफ निवासी ग्राम कुनैरा इटावा गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक दोनो महिलाओं के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स