भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नगर पालिका परिषद भरथना से अध्यक्ष पद पर विजयश्री प्राप्त होने के बाद से नवनिर्वाचित चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू के जोरदार सम्मान का क्रम अनवरत जारी है। स्वागत की इसी कडी में उनके समर्थकों ने पालिका प्रांगण में नवनिर्वाचित चैयरमैन का बूंदी के लड्डुओं से तौलकर एक अनोखे अन्दाज में उनका स्वागत सम्मान किया।
शुक्रवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय के प्रांगण में बाबूराम कैथिया व सन्तोष गोस्वामी के नेतृत्व में नगर के कई व्यापारियों ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू का बूंदी के लड्डूओं से तौलकर सम्मानित किया। चैयरमैन श्री यादव ने भी अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत होकर सम्मान का कर्ज नगर का विकास करके फर्ज पूरा करने की बात कही। स्वागत सम्मान के दौरान सैकडों की संख्या में व्यापारियों व सभासदों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।