लखना (इटावा)–आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की लखना ईकाइ नें लखना और बकेबर टाऊन एरिया के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल एंव विवेक यादव का राधा मोहन कबाड़िया मन्दिर परिसर में माला, पगड़ी,शाल आदि पहना कर भव्य स्वागत किया, लखना नगर अध्यक्ष विपिन कुशवाहा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिला संरक्षक रामप्रकाश गुप्ता एंव जिलाउपाध्यक्ष नितिश पुरवार की गरिमामयी उपस्थित रही,जिलाउपाध्यक्ष नितिश पुरवार नें कहा कि नगर की सरकार और व्यापारियों का चोली दामन का साथ होता है, व्यापारी वर्ग निश्चितं होकर अपना व्यापार कर सके इसके लिए नगरपंचायत महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।इस अवसर पर लखना महामंत्री प्रशांत पाठक, कोषाध्यक्ष राजकिशोर, उपाध्यक्ष सत्यम दीक्षित, मु.आशिफ,नगर मंत्री मुकेश प्रजापति,संदीप त्रिपाठी,आर्यन सोनी,आशीष जैन,युवा नगर अध्यक्ष प्रशांत पोरवाल, युवा महामंत्री विशाल सोनी,कोषाध्यक्ष गौरव पोरवाल,नगर युवा मंत्री आशू,मनोज पाल,मनोज कुमार,राहुल पोरवाल,शेर सिंह,ओमजी पोरवाल,सागर आदि लखना के व्यापारी गण मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।