लखना:- उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को पद और दायित्वों की शपथ दिलाई।रामलीला ग्राउंड के सामने बने रैन बसेरा में नगर पंचायत लखना के नव निर्वाचित अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल व वार्ड के सभासदों को उप जिलाधिकारी मलखान सिंह और अधिशासी अधिकारी ने बधाई देते हुए पद और दायित्वों की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर नवनिर्वाचित चैयरमेन गणेश शंकर पोरवाल ने लखना की सम्मानित जनता से अपार आशीर्वाद मिलने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं नगर का विकास तेजी से हो,जो काम अधूरे हैं वह पूरे हों जिसके लिए हर संभव प्रयास रहेगा,जनता ने हम पर जो भरोसा किया है उस पर हम खरे उतरेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका के सभी कर्मचारी सहित नगर के संभ्रांत लोग, व्यापारी वर्ग सभी दल के लोग, पूर्व चैयरमेन वीना दीक्षित, वरिष्ठ नेता रामप्रकाश गुप्ता, विनोद पोरवाल प्रदीप कुमार गुप्ता(फौजी), जनवेद सिंह यादव, संतोष पोरवाल, रविन्द्र पोरवाल, अरविंद पोरवाल, पूर्व चैयरमेन सतीश चंद्र वर्मा समेत भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।