भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- वेतन, फण्ड, एरियर आदि देयकों का काफी समय से लम्बित भुगतान न होने से क्षुब्ध डेढ सैकडा से अधिक नगर पालिका परिषद भरथना के संविदा, ठेका व स्थायी सफाई कर्मचारियों ने माँगें पूरी न होने पर आगामी 17 अप्रैल से काम बन्द कर अनिश्चितकालीन हडताल करने का निर्णय लिया है। पीडित सफाई कर्मचारियों ने उक्त माँगों से सम्बन्धित सात सूत्रीय माँग पत्र कार्यालय पहुँचकर सौंपाया।
स्थानीय नगर पालिका परिषद में ठेका, संविदा, स्थायी रूप से सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत रमेश चन्द्र, मुरारी लाल, सुशील कुमार, ऋषि कपूर, शिवकुमार, अजय कुमार, नीलम, सुशीला, ममता, गुड्डी, शोभा देवी, रेखा देवी, कुसमा, संगीता, विनीता, सुनीता, गीता, सुनील कुमार, सालिगराम, नीलू, सुरेन्द्र, विनोद कुमार आदि ने बताया कि उन्हें दो माह का वेतन नहीं दिया गया, कई सालों से फण्ड की धनराशि जमा नहीं करायी गई, सातवें वेतन का एरियर भुगतान नहीं किया गया, मंँहगाई भत्तों की किस्तों का एरियर नहीं दिया गया, आठ साल से वर्दी नहीं दी गई, 11 सालों से बोनस भी नहीं दिया गया, चार माह से ठेका सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया, जिससे हम लोगों का आर्थिक व मानसिक उत्पीडन हो रहा है तथा बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
पीडित सफाई कर्मचारियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद अन्तर्गत 63 संविदा, 40 ठेका, तथा 39 स्थायी आदि सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। कर्मचारियों ने बताया कि विगत 12 अप्रैल को उक्त समस्याओं के निराकरण से सम्बन्धित एक प्रार्थना पत्र नगर पालिका में दिया गया था, किन्तु कोई कार्यवाही अमल में न आने पर हम सभी कर्मचारियों ने उपरोक्त सात सूत्रीय माँगें स्वीकार होने तक आगामी 17 अप्रैल से काम बन्द करके अनिश्चितकालीन हडताल का निर्णय लिया है। फोटो-