इटावा जनपद की चौकी थाना क्षेत्र से निकलने वाली आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हाईवे की सर्विस रोड बनी हरदू के पास गोविंद से भरे हुए ट्रक जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके पर ट्रक को पकड़ लिया ट्रक को पकड़ते समय एक व्यक्ति को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया ट्रक की जब जांच पड़ताल की गई तो उसके अंदर 27 गोवंश बरामद किए गए।
चौबिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवंश से भरे हुए कंटेनर को पकड़ा और जब उसको खोल कर देखा गया तो उसके अंदर 5 गाय एवं 21 बछड़े और सांड बरामद किए गए सभी गौ भक्तों को सुरक्षित चौबिया पड़ाव पर बनी गौशाला में छोड़ा गया जहां पर उनकी देखभाल की जा रही है वही जानकारी करने पर मालूम पड़ा कि है ट्रक क्षेत्र से आवारा घूम रहे गोवंश को कैंटीन में भर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल की तरफ ले जा रहे थे सर्विस रोड पर उतरने के बाद यह लोग रुके हुए थे जहां मुखबिर की सूचना पर इस ट्रक को पकड़ा गया ट्रक में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह कुछ लोग फरार हुए हैं जिनकी तलाश अभी जारी है।
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि गोवंश से भरी एक कंटेनर को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर चौबिया थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है जिसमें करीब 27 गोवंश बरामद किए गए हैं उनको गौशाला में छोड़ा गया है एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया मामले को दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है व जो फरार हुए उनकी भी तलाश जारी है