भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- शहीद दिवस पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर राष्ट्रहित में उनके बलिदानों का स्मरण किया।
गुरूवार को शहीद दिवस के मौके पर कस्बा के मुहल्ला बालूगंज स्थित शहीद पार्क पर भारत विकास परिषद व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने पहुँच वहाँ स्थापित शहीद ए आजम भगत सिंह व चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमाओें पर माल्यार्पण सहित सुखदेव-राजगुरू द्वारा राष्ट्रहित में किये गये कार्यों का स्मरण किया तथा अपने-अपने विचार प्रकट किये। इस मौके पर राजेन्द्र चौधरी, अनिल दीक्षित, प्रभाकर गुप्ता, श्रीभगवान पोरवाल, अनिल श्रीवास्तव, डा0 आर0एन0 दुबे, रामप्रकाश पाल, श्रीराम राही, अशोक गुप्ता, रामलखन शाक्य, अशोक चोपडा, आपेन्द्र कुमार, इन्द्रेश बाबू, रामप्रकाश यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।