इटावा। प्रदेश की योगी सरकार समाज के सभी तबकों को सम्मान कल्याण करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने सूबे में बेरोजगारी की संख्या में लगातार कमी लाने के लिए रोजगार के असीम प्रयास किये हैं। उद्योग कार्यालय द्वारा प्रतिभाशाली कामगारों को न सिर्फ रजिस्ट्रेशन कर प्रशिक्षण मुहैया करा रहा है बल्कि प्रशिक्षणोपरान्त उन्हें संबंधित विद्या की किट भी उपलब्ध करा रहा है।
उक्त दावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शहर के राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता द्वारा ये कार्यक्रम किया व रिक्शा चालकों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रूप में पहुंचीं विधायक सदर ने कहा कि वे स्वयं रिक्शा व ऑटो चालकों के सम्मान एवं कल्याण करने के प्रति चिंतनशील रहती हैं। उन्होंने ऑटो चालकों का भी आव्हान किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अपने वाहनों को सिर्फ स्टैंड अथवा सड़क के किनारे ही खड़ा करें ताकि यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने उन अभिभावकों का भी सम्मान किया जो नाबालिग किशोरों को अपने आर्थिक लाभ के लिए ऑटो चलाने की अनुमति दे देते, जो कि हादसे का कारण बन जाते हैं। ऐसे अप्रशिसु किशोरों को सड़कों पर ऑटो आदि वाहन चलाने से रोके जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों को आश्वस्त किया कि वे अपनी किसी में समस्या के सम्बन्ध में वे निजी तौर पर मिलकर का समाधान करा सकते हैं। मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करवा सकते।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रमुख समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लगभग दो सौ से अधिक रिक्शा व ऑटो चालकों का सम्मान किया है। यह कहीं वह वर्ग के जो आमजनों के आवागमन को सुलभ बनाने के बाबजूद सवारियों, पुलिसकर्मियों एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अपमानजनक व्यवहार का सामना करने को विवश होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने समारोह में आये एआरटीओ कार्यालय के पीटीओ तथा यातायात प्रभारी सुबेदार सिंह से अपील की कि वे ऑटो चालकों के विरुद्ध की जाने वाली चालान प्रक्रिया का आवश्यक होने पर ही पालन करें जिससे उनके शोषणा पर अंकुश लग सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एमपी सिंह तोमर, सर्वेश चौहान, विकास भदौरिया श्याम चौधरी, संगीता कुशवाहा, अजय गुप्ता एडवोकेट, सागर दुबे, राजू चौबे, मनोज कडेरिया, गौरव गुप्ता, अमन सिंह एडवोकेट, गौरव सोनी, एवं किरान कश्यप, अंशुल कुशवाहा, ऐहतिशाम, अलवीरा, तौफीक आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने तथा संचालन रोहित चौधरी ने किया।