Wednesday, December 4, 2024

भैंस चोरी कर पिकअप में लादकर भाग रहे थे चोर, ग्रामीणों ने पकड़ा

Share

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नगला खुलासी (पिल्हा) निवासी जगदीश यादव पुत्र जीतराम यादव के घर के बाहर खूंटे पर बंधी दो भैंस को बीती रात्रि अज्ञात पशु चोर चोरी करले गए,जिसकी जानकारी रात्रि में ही होने पर गांव में बुरी तरह हाड़कंप मच गया,और ग्रामीण चोरी गई दोनो भैंस की तलास में रात्रि में ही खोज बीन में जुट गए।

इसी बीच रविवार की भोर होते ही ग्रामीणों को एक पिकअप गाड़ी संदिग्ध अवस्था में ग्राम नगला खुलासी से दो किलो मीटर दूर इटावा कन्नौज हाईवे पर खड़ी मिली,ग्रामीणों ने उक्त संदिग्ध पिकअप गाड़ी की दूर से निगरानी की जिसपर पता चला की उक्त पिकअप ग्रामीण क्षेत्रों से भैंस चोरी कर पहले सूनसान जगह पर कई भैंस एकात्रित करते हैं फिर चोरी की गई सभी भैंस को उक्त पिकअप गाड़ी में लाद कर भाग जाते हैं। संदिग्ध पिकअप गाड़ी की निगरानी के दौरान उक्त पिकअप कुछ दूरी पर सूनसान जगह पर पहुंची जहां ग्राम नगला खुलासी निवासी पशु पालक जगदीश यादव की चोरी की गई भैंस एक पेड़ से बंधी हुई थीं। जिन्हे पिकअप में लादा जाता इससे पूर्व निगरानी कर रहे ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर चोरी की दोनो भैंस,एक चोर व भैंस चोरी के उपयोग में लाई जा रही उक्त पिकअप को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि ग्रामीणों की भीड़ नजदीक आते देख दो चोर मौके से भाग जाने में सफल हो गए, और पुलिस को सूचित कर घटना स्थल पर बुलाकर पकड़े गए चोर व पिकअप सहित दोनो भैंस को सुरक्षित पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने पकड़े गए चोर से चोरी करने वाले अन्य सदस्यों की सहित अन्य चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पूछ तांछ कर की है। वहीं पीडित पशुपालक जगदीश सिंह यादव पुत्र जीतराम सिंह ने बताया कि चोर के पकडे जाने के दौरान दो पशु चोर भीड को अपनी ओर आता देख भाग जाने में सफल हो गये थे। जबकि उक्त चोर विनय कुमार पुत्र छोटे रैदास निवासी मुहल्ला केशव नगर रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को पकडकर ग्रामीणों ने सुरक्षित पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर को जेल भेजा है।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स