इटावा ताखा तहसील क्षेत्र थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को समय करीब 10:00 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 128 +200 तेज रफ्तार एक होंडा अमेज गाड़ी नंबर DL 10 CH- 6173 गुड़गांव से लखनऊ जा रही जा रही थी गाड़ी के चालक सचिन अरोड़ा पुत्र एवं किशोर केवल किशोरअरोड़ा निवासी सेक्टर 58 गुड़गांव, हरियाणा चला रहा था चालक को नींद आ जाने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई रोड पर पलट गई एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे मजदूर 1- राकेश पुत्र हरीराम निवासी खरगुआ थाना उसराहार जनपद इटावा उम्र 48 वर्ष एवं 2- पप्पू उर्फ़ निरमेश पुत्र महाराज सिंह निवासी खरगुआ थाना उसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को तत्काल एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया है होंडा अमेज का चालक भी घायल है उसे भी एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया है क्षतिग्रस्त गाड़ी को चौकी कुदरैल पर भेजा गया है आवागमन सुचारू रूप से शुरु कराया गया है किसी भी प्रकार से कोई आवागमन बाधित नहीं है

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।