Thursday, March 27, 2025

जिलाधिकारी ने वीडीपी के कार्यों को पुनर्परीक्षण कराने के दिए निर्देश 

Share This

इटावा। जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास रविन्द्र कुमार शशि ने बताया है की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चयनित 42 ग्रामों में गैप फिलिंग के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में गठित जिला अभिसरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने 42 ग्रामों की ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति से अनुमोदित वी. डी. पी. का अवलोकन कर समिति के सदस्यों एवं सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधानों से पूर्व जानकारी प्राप्त की । प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में लाभार्थी परक कार्यों स्वच्छ भारत मिशन योजना में 2351, वृद्धावस्था पेंशन में 190, आयुष्मान भारत में 3046, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) में 376, प्रधानमंत्री जनधन योजना के 588, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 618, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 291 लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित कराकर सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित विभागध्यक्षों/अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा वीडीपी में रक्षित कार्यों को पुर्नपरीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में रविन्द्र कुमार शशि, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नोडल अधिकारी, बृजमोहन अम्बेड उपायुक्त स्वतः रोजगार, राजकपूर सहा. अभियन्ता, यूपी सिडको, संजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीमा त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी, ललिता यादव, जिला समाज कल्याण अधिकाकरी सर्वेशचन्द्र सहायक प्रबन्धक राजू राणा, डीआईओएस बनवारी लाल, डीपीआरओ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स