महेवा,इटावा। भरथना विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राघवेंद्र गौतम ने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत महेवा विकास खण्ड मुख्यालय स्थिति महेवा सीएचसी पहुँच गये और चिकित्सल्य का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं को परखते हुए यहाँ की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण करने लगे। भरथना विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए सपा विधायक श्री गौतम महेवा के सरकारी चिकित्सल्य पहली बार पहुँचे थे उन्होंने ने मरीजों से उचित इलाज करने व देख-रेख के बारे में चर्चा करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ०गौरव त्रिपाठी ने विधायक श्री गौतम का स्वागत किया। विधायक श्री गौतम ने टी०बी०बॉर्ड,मरीज कक्ष, दवा वितरण,ओ०पी०डी० आदि चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। मरीजों से बात की जिसपर मरीजों ने उचित देखभाल होने व सही तरीके से दवा मिलने की संतुष्ठी व्यक्त की।
विधायक श्री गौतम ने सीएचसी में हेल्थ एटीएम लगवाने,नियमित सफाई कर्मी की नियुक्ति हेतु शासन से संस्तुति करने तथा निदेशक से मिलकर नियुक्ति करवाने का भरोसा दिलाया है।
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर,यतेंद्र दोहरे,अनिल दोहरे,डॉ०दिलीप अग्रहरि, देवेंद्र दीक्षित,नीतीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।