इटावा। तृतीय पतंग उत्सव 2 फरवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है,इसमें सभी वर्ग के लोग प्रतिभाग ले सकते हैं। छात्र-छात्राए,महिलाएं सभी प्रतिभाग कर सकते हैं।
कार्यक्रम की संयोजिका नमिता तिवारी प्राचार्या जेएसकेजी पॉलिटेक्निक कॉलेज इटावा एवम अर्चना चौधरी पीटीआई बसरेहर ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चे प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 11 बजे से प्रारम्भ होगा,कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क है।प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।