जसवंतनगर,इटावा। तहसील समाधान दिवस में कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है।
एसडीएम ज्योत्सना बंधु की अध्यक्षता में संपन्न हुए तहसील समाधान दिवस में ग्राम भोगाताल निवासिनी मिथिलेश ने अपनी निजी भूमि पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाया। यतींद्र मलाजनी ने एक व्यक्ति द्वारा नाली पर पटिया रखकर बंद कर देने की शिकायत की। गीता देवी व सत्यवती खेड़ा बुजुर्ग ने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की। संदीप नगला पसी ने तालाब की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की। श्याम सिंह कैस्त ने अपनी मां रामा देवी के बकाया एरियर भुगतान की शिकायत करते हुए बताया कि नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर परेशान हैं। रानी देवी मलाजनी ने अपने दरवाजे पर गंदगी जमा होने की शिकायत की है। नगला इंछा के कई ग्रामीणों ने शमशान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की है। भाजपा नेता सुरेश गुप्ता ने पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी काटे जाने व नाजायज अतिक्रमण की शिकायत की है। रायनगर ग्राम पंचायत के शौचालय की केयरटेकर आरती ने बिजली पोल टूटने से विद्युत सप्लाई ना मिलने की शिकायत की है।
इस दौरान एसडीएम के साथ तहसीलदार प्रभात कुमार राय व संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।