Friday, December 27, 2024

बीजेपी लोगों के अंदर भ्रम फैलाना चाहती है, बीजेपी युवाओं को नौकरी देने का सिर्फ ढकोसला कर रही है  आदित्य यादव

Share

इटावा शहर के नुमाइश चौराह पर समाजवादी पार्टी के जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव के पुत्र अंकुर यादव रविवार को 12 बजे एडवोकेट राजू यादव के द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से वार्ता करने के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कई ऐसे प्रहार किए जिनके जवाब शायद जनता मांग रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी देने की बात कह रही है और कई ऐसे प्रोग्राम करके बता रही है कि भाजपा सरकार में इतने युवाओं को नौकरी दी गई जो सिर्फ कागजों में ही दिखाई जा रही है भाजपा सरकार यह बताएं कि वाकई में उन्होंने कितने युवाओं को नौकरी दी है आप भी अगर सर्वे करेंगे तो आपको मालूम पड़ जाएगा कि भाजपा सरकार अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए झूठी बातें फैला रही है और लोगों को यह बताना चाहती है कि भाजपा सरकार में लाखों युवाओं को नौकरी मिली है लेकिन धरातल पर युवा क्या कर रहे हैं यह सभी जानते हैं,

भाजपा सरकार की केंद्र और प्रदेश के मंत्री विदेश के कई बड़े-बड़े शहरों में घूमने गए और बताया कि यहां के लोग अब हमारे देश उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे। आज भी मैं बता दूं जो मंत्री बड़े-बड़े विदेशों में घूमने गए थे उन पर सरकार ने सिर्फ खर्चा ही किया था वहां से भी एक भी रुपए का निवेशक लेकर देश या प्रदेश में लेकर नहीं पहुंची। मेरा बस यही कहना है कि धरातल पर भाजपा सरकार कहीं नहीं दिख रही है चाहे आप रोजगार देख लीजिए या नौकरी देख लीजिए या फिर देश और अपने प्रदेश की सड़कें देख लीजिए जिन की क्या स्थिति हो चुकी है,
भाजपा कहती है कि हमने अपनी सरकार में सबसे ज्यादा विकास कराया बाहर के लोगों का निवेश कराया लेकिन धरातल पर सारी चीजें पूरी तरीके से खारिज की जा सकती हैं क्योंकि कहीं रोजगार नहीं है कहीं कोई निवेश नहीं है जो हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार में काम थे आज तक वह उन कामों को भी पूरा नहीं कर पाए समाजवादी पार्टी के किए हुए कार्यों की जांच कर रही है वह जब जांच में कुछ नहीं निकल पा रहा है तो लगातार लोगों को भ्रमित करना और डराने का काम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी आम जनता की मूल रूप की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रही है भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है विकास के नाम पर इस प्रदेश में राजनीति खत्म हो चुकी है। अगर विकास के नाम पर इस प्रदेश सरकार चली थी तो वह अखिलेश यादव के द्वारा समाजवादी पार्टी की सरकार चलाई गई थी समय में सही मायने में विकास हुआ थाआज भाजपा की सरकार में विकास पूरी तरीके से खत्म हो चुका है।

रामचरितमानस को लेकर बयानबाजी पर बोले अंकुर

अंकुर यादव में रामचरितमानस पर चल रही बयानबाजी को लेकर कहा कि हम लोग समाजवादी लोग हैं और हम लोग सभी समाज की बात करते हैं समाजवादी लोग हमेशा दबे कुचले लोगों की बात करेगा और समाजवादी हमेशा विकास की बात करेगा और यह सारी बातें रामचरितमानस मंदिर मस्जिद की बातें यह बातें आपको हमसे लड़ाने के लिए और आपके हमारे जो अहम मुद्दे हैं उन से भटकाने के लिए यह सारे मुद्दे आते हैं।
मीडिया कर्मियों से कहा कि यह मुद्दे हैं जिन मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई थी उन मुद्दों को मीडिया भारतीय जनता पार्टी को याद दिलाएं और उन वादों का क्या हुआ इसके ऊपर चर्चा होनी चाहिए।

नौकरशाहों के ऊपर से मंत्री और मुख्यमंत्री का डर खत्म होने के कारण आज प्रदेश की है दुर्दशा
अंकुर यादव ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में नौकरशाहों की हौसले इतने बुलंद हो चुके कि वह मंत्री और मुख्यमंत्री से भी नहीं कर रही है जिस कारण प्रदेश की जनता में त्राहिमाम है। जो सुविधाएं और योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलना चाहिए वह इन नौकरशाहों की बुलंद हौसले और कमीशन खोरी की चलते भेंट चढ़ चुकी है बिजली के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है वहीं थानों में किस तरीके से लोगों के साथ वसूली की जा रही है जहां दोनों पक्षों से वसूली होने के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही भी कर दी जाती है इस सरकार में जहां बड़े अफसर तो वही छोटे छोटे कर्मचारी भी खुलकर रिश्वत ले रहे।
सीबीआई का उपयोग सिर्फ अब विपक्ष को दबाने के लिए रह गया है
सीबीआई को लेकर अंकुर यादव से पूछे गए सवाल पर उन्होंने मीडिया से कहा कि सीबीआई जैसी बड़ी एजेंसी अभी अब भाजपा सरकार की कठपुतली हो गई है उनके कहने पर ही विपक्ष व उनके खिलाफ जाने वाले नेताओं की जांच करने की टीम बना दी जाती है और जो अधिकारी उनकी बात नहीं मानता उसको रातों-रात बदलकर अपने मन के मुताबिक उनकी बात मानने वाला अधिकारी नियुक्त कर दिया जाता है।

भ्रष्टाचार भारतीय जनता पार्टी की जड़ों तक पहुंच चुका है

जहां भारतीय जनता पार्टी सीबीआई का नाम लेकर झूठे आरोप में भ्रष्टाचार लगाकर उनके खिलाफ जाने वाले नेता बादलों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन धरातल पर अगर देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी की जड़ों तक अब भ्रष्टाचार पहुंच चुका है उनके छोटे छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े नेता और मंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुके हैं और यह दीमक की तरह पूरे देश को खाने जा रहे हैं कार्यक्रम के दौरान आनंद यादव टंटी , शिवराज सिंह यादव सत्येंद्र यादव जितेंद्र कश्यप देवेंद्र पाल,  संतोष यादव,सीता राम कश्यप, वैभव वर्मा, रामबाबू यादव अर्वेश यादव,कृष्णयादव, खादिम अब्बास,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स